टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में 151 रन पर ढेर कर दिया है, लिहाजा उसे 292 रन की बढ़त हासिल हुई है. कंगारू टीम की धज्जियां उड़ाने में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. इस दौरान इस युवा गेंदबाज़ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक नौ मैच में 21.24 के औसत से 45 विकेट लिए हैं, जो कि डेब्यू ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टैरी एल्डरमैन ने 1981 और वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस ने 1988 में 42-42 विकेट लिए थे. इसके अलावा मौजूदा साल में उनके नाम 75 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं. इस साल उनसे आगे सिर्फ राबाडा (77 विकेट) हैं. ऐसे में उनके पास रबाडा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका दूसरी पारी में है.Saturday, December 29, 2018
बुमराह और रबाडा के बीच शुरू हुई नंबर 1 की जंग
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को बॉक्सिंग डे टेस्ट में पहली पारी में 151 रन पर ढेर कर दिया है, लिहाजा उसे 292 रन की बढ़त हासिल हुई है. कंगारू टीम की धज्जियां उड़ाने में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लेकर अहम भूमिका निभाई. इस दौरान इस युवा गेंदबाज़ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. दांए हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इसी साल टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. उन्होंने अब तक नौ मैच में 21.24 के औसत से 45 विकेट लिए हैं, जो कि डेब्यू ईयर में सर्वाधिक विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के टैरी एल्डरमैन ने 1981 और वेस्टइंडीज के कर्टली एंब्रोस ने 1988 में 42-42 विकेट लिए थे. इसके अलावा मौजूदा साल में उनके नाम 75 अंतरराष्ट्रीय विकेट हो गए हैं. इस साल उनसे आगे सिर्फ राबाडा (77 विकेट) हैं. ऐसे में उनके पास रबाडा को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका दूसरी पारी में है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
'All Causes Leading To Air India Crash Being Investigated': Minister
The civil aviation ministry said all probable causes leading to the Air India plane crash in Ahmedabad in June are being investigated and em...
-
Prime Minister Benjamin Netanyahu on Tuesday said that a wave of deadly overnight strikes on Gaza was "only the beginning" of Isra...
-
लाइव क्रिकेट स्कोर (Live Cricket Score), India vs Bangladesh Final, एशिया कप २०१८ (Asia Cup 2018): देखें इंडिया वस बांग्लादेश लाइव क्रिकेट ...
No comments:
Post a Comment