Friday, August 31, 2018

8 मैचों से आउट नहीं हुए मनीष पांडे, लगा रहे हैं रनों का अंबार

टीम इंडिया से बाहर चल रहे मनीष पांडे आजकल गजब की फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में चार टीमों के बीच खेली गई सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इंडिया बी ओर से खेलते हुए मनीष ने इस दौरान 4 मैचों मे 306 रन बनाए और इस दौरान वह एक बार भी आउट नही हुए. दिलचस्प बात ये है कि मनीष पिछले 8 मैचों से आउट ही नहीं हुए हैं. साथ ही उन्होंने पिछले 11 मैचों में 784 रन बनाए हैं और इस दौरान उनका औसत 261 से ऊपर का है. इस तरह से उन्होंने जता दिया है कि वह एशिया कप में टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए आमादा हैं.

No comments:

Post a Comment

"RN Ravi Should Resign": Margaret Alva After Top Court Judgment On Governor

Margaret Alva, former Union minister who occupied the Raj Bhavans in four states - Goa, Gujarat, Rajasthan and Uttarakhand - today said the ...