Wednesday, November 28, 2018

बाबर आज़म ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

बाबर आजम ने विराट कोहली को साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत से रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया है और खुद नंबर 1 बन गए हैं. बाबर ने इस दौरान 10 पारियों में 474 रन बनाए और उनका औसत 67.71 का रहा. कोहली ने इसी साल 18 पारियों में 1063 रन बनाए हैं जबकि उनका औसत 59.05 का रहा है. आबु धाबी टेस्ट में बाबर ने लगाया शतक (127*). बाबर का ये टेस्ट में पहला शतक. 17वें मैच में लगा पाए पहला टेस्ट शतक.

No comments:

Post a Comment

Top Court Directs UPSC To Allow Scribe Change Up To 7 Days Before Exam

The Supreme Court directed the Union Public Service Commission (UPSC) on Wednesday to incorporate in the notification for examinations a pro...