Sunday, December 30, 2018

मेलबर्न टेस्ट: पैट कमिंस ने किया बड़ा कारनामा

टीम इंडिया मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन जीत के काफी करीब पहुंच गई थी लेकिन पैट कमिंस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच को पांचवें दिन खींच दिया. पैट कमिंस 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. कमिंस ने इसी मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट झटके. इस साल एक मैच में 1 अर्धशतक और पांच विकेट वह एक बार और झटक चुके हैं. एक कैलेंडर ईयर में दो बार ये कारनामा करने वाले वह दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उनके पहले साल 2008 में ब्रैट ली ने यह कारनामा किया था.

No comments:

Post a Comment

China Launches Pakistani Satellite Along With Two Of Its Own

China on Sunday launched a Pakistani remote sensing satellite along with two of its own onboard a single rocket, further deepening space coo...