Saturday, March 2, 2019

ये हैं IPL के 'दबंग' बल्‍लेबाज़, चेन्‍नई का खिलाड़ी है नंबर 1

इंडियन प्रीमियर लीग का लोकप्रियता के साथ साथ आर्थिक कामयाबी का कोई सानी नहीं है. यही वजह है कि इस लीग में दुनियाभर के स्‍टार खिलाड़ी खेलने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और कहीं ना कहीं ये उनके लिए गौरव की बात है. आईपीएल अपने 12वें साल में एंट्री कर चुका है और बल्‍लेबाजी़ चार्ट में भारतीय क्रिकेटर्स का दबदबा साफ तौर पर दिखाई देता है. सुरेश रैना टॉप पर कायम हैं तो विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमश: नंबर दो और तीन पर हैं. चौथे नंबर पर टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान और कोलकाता नाइट राडर्स को दो खिताब दिलाने वाले गौतम गंभीर हैं तो पांचवें स्‍थान पर केकेआर के स्‍टार बल्‍लेबाज़ रॉबिन उथप्‍पा ने कब्‍जा कर रखा है.

No comments:

Post a Comment

Only 4 Out Of 125 Road Stretches 'Dust-Free' In Gurugram: Air Quality Body

As part of the ongoing drive to control air pollution, the Commission for Air Quality Management (CAQM) carried out a large-scale inspection...