Tuesday, March 30, 2021

Podcast: न्यूजीलैंड में DLS ड्रामा, बिना लक्ष्य के बैटिंग करने उतरा बांग्लादेश

Bangladesh vs New Zealand: 30 मार्च को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच नेपियर में दूसरा T20 मैच खेला गया. मैच में डीएलएस को लेकर विवाद भी हो गया. बांग्लादेश की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसे यही नहीं पता था कि टारगेट कितने रन का है या उसे जीत के लिए कितने रन बनाने हैं. न्यूज़ 18 के स्पेशल पॉडकास्ट (News18 Podcast) एडिशन में तरुण वत्स ने क्रिकेट एक्सपर्ट विजय प्रभात से इसी विषय पर बात की.

No comments:

Post a Comment

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

MI vs DC Turning Point: दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. एक समय लग रहा था कि वह आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ...