Sunday, May 8, 2022

CSK vs DC Match Report: कॉनवे के कमाल...मोईन के धमाल से धोनी के धुरंधरों ने दिल्ली को 91 रन से हराया

CSK vs DC Match Report: चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर डेवोन कॉनवे की शानदार पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए. सीएसके की ओर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 41 जबकि शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 32 रन की पारी खेली. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 8 गेंदों पर 21 रन बनाकर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से पेसर एनरिक नॉर्खिया ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

No comments:

Post a Comment

WWE Royal Rumble LIVE: No Eliminations So Far In Women's Rumble Match

WWE Royal Rumble 2025 LIVE: The WWE Royal Rumble 2025 pay per view event has kicked off at the Lucas Oil Stadium in Indianapolis with the w...