Tuesday, May 24, 2022

GT vs RR, Qualifier 1 Match Report: हार्दिक-मिलर ने गुजरात को दिलाया फाइनल का टिकट, 7 विकेट से हारा राजस्थान

GT vs RR, Qualifier 1 Match Report: राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर के 89 और कप्तान संजू सैमसन के 47 रनों की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 188 रन बनाए. कप्तान संजू सैमसन आईपीएल 2022 में 13वीं बार टॉस हारे. सैमसन ने इस दौरान इस सीजन अपने 400 आईपीएल रन भी पूरे किए. बटलर ने भी बेहतरीन पारी खेली. बटलर और सैमसन ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. गुजरात ने राजस्थान को 7 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

No comments:

Post a Comment

Indian Student, 30, Killed In UK Stabbing

A 30-year-old man, identified locally as an Indian student, was stabbed during a street attack in central England and later died of the seri...