Saturday, May 21, 2022

IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का सपना, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेऑफ में

IPL 2022, MI vs DC Highlights: दिल्ली कैपिटल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया. मुंबई की जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फायदा हुआ और उसने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया. अब अब क्वालिफायर-1 में 24 मई को गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होंगे जबकि 25 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत होगी.

No comments:

Post a Comment

Explained: The Snakes And Ladders Of A Possible Ukrainian Peace Deal

Russia and Ukraine say they want to talk about peace so what are the contours of any potential peace deal - and what are the dangers?