Sunday, May 22, 2022

SRH vs PBKS Match Report: लिविंगस्टोन की धमाकेदार पारी के दम पर पंजाब ने जीत से ली विदाई

SRH vs PBKS Match Report: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 157 रन बनाए. उसकी ओर से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों पर सबसे ज्यादा 43 रन की पारी खेली जबकि रोमारियो शेफर्ड 15 गेंदों पर नाबाद 26 रन बनाए. पंजाब किंग्स की ओर से नेथन एलिस और हरप्रीत बरार ने 3-3 विकेट लिए. पंजाब ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया.

No comments:

Post a Comment

Tamil Nadu Blames Falling Birth Rate, Migration For Zero School Enrolment

The Tamil Nadu School Education Department has confirmed that 207 government schools and 869 private schools have had "zero enrolment...