Thursday, May 26, 2022

Velocity vs Trailblazers Match Report: किरण नवगिरे ने जड़ा सबसे तेज पचासा, वेलोसिटी हारकर भी फाइनल में

Velocity vs Trailblazers Match Report: ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाए. ओपनर एस मेघना ने 47 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर 66 रन का योगदान दिया. मेघना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े जबकि जेमिमा ने सात चौके और एक छक्का जड़ा. वेलोसिटी की ओर से सिमरन बहादुर ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए.

No comments:

Post a Comment

Government May Gain Control Over Pataudi Family's Rs 15,000 Crore Property

The historical properties of the Pataudi family estimated to be worth Rs 15,000 crore and linked to the family of Bollywood actor Saif Ali K...