Thursday, July 14, 2022

शोहिदुल इस्लाम की बढ़ी मुसीबत, 10 महीने के लिए हुए प्रतिबंधित, जानें पूरा मामला

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज शोहिदुल इस्लाम को मार्च में टूर्नामेंट से इतर हुए डोप परीक्षण में विफल पाए जाने के बाद गुरूवार को 10 महीने के लिए प्रतिबंधित कर दिया. शोहिदुल के मूत्र के नमूने में क्लोमीफेन पाया गया जिसे वाडा की प्रतिबंधित सूची के अंतर्गत निर्दिष्ट पदार्थों की सूची में रखा गया है. यह टूर्नामेंट के अंदर और बाहर दोनों जगह प्रतिबंधित है.

No comments:

Post a Comment

8वें नंबर पर उतरी और ठोक दी सबसे तेज फिफ्टी, लगाए 8 छक्के, UP को मिली पहली जीत

WPL 2025: यूपी वारियर्स ने महिला प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोल लिया है. उसने चिनेले हेनरी की तूफानी फिफ्टी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स को 33...