Monday, July 11, 2022

Podcast: नॉटिंघम में शिकस्‍त के बावजूद IND Vs ENG टी-20 सिरीज अपने नाम करने में कामयाब रही टीम इंडिया

नमस्कार... न्यूज़18 हिन्दी पॉडकास्‍ट के वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में आपका स्वागत है. बुलेटिन के साथ हाज़िर है नवीन श्रीवास्तव. इंग्‍लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले को 2-1 से जीतकर टीम इंडिया ने ट्रॉफी पर अपना कब्‍जा जमा लिया है. नॉटिंघम में खेले गए तीसरे और इस सीरीज के अंतिम मैच में सूर्यकुमार यादव ने 55 गेंदों में 117 रनों की धुआंधार शतकीय पारी खेली. हालांकि, सूर्य कुमार का यह शतक टीम इंडिया को इस मैच में जीत नहीं दिला सका. वहीं, गयाना में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराकर तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है. दूसरी तरफ, न्यूजीलैंड ने डबलिन में खेले गए पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में आयरलैंड पर 1 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. अब खबर विस्‍तार से ...

No comments:

Post a Comment

Rajasthan Schools To Follow One Uniform Rule With No Ties, Order Soon: Minister

Rajasthan education minister Madan Dilawar has said that all private and government schools in the state will now have the same uniform, and...