Thursday, July 28, 2022

'बड़ी मुश्किल बाबा बड़ी मुश्किल': ऐसी गेंद को शायद ही कोई बल्लेबाज खेल पाए, देखें कैरेबियन स्टार की करामाती गेंद, VIDEO

वरिकशायर के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में सरे के स्टार तेज गेंदबाज केमार रोच ने अपनी एक चमत्कारी गेंद से सबको हैरान कर दिया है. जी हां रोच के इस गेंद को जिसने भी देखा वह देखता ही रह गया. स्टार तेज गेंदबाज के इस चमत्कारी गेंद का एक वीडियो वहां की चर्चित क्रिकेट फैंस समूह ‘बार्मी आर्मी’ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में रोच की गेंद ऑफ स्टंप से बाहर टप्पा खाने के बाद सीधे बल्लेबाज को छकाती हुई विकेट से जा टकराई.

No comments:

Post a Comment

40 गेंदों पर शतक... अभिषेक शर्मा की पर्ची सेलिब्रेशन का क्या है सीक्रेट

सनराइजर्स हैदराबाद के युा ओपनर अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 40 गेंदों में अपना पहला आईपीएल शतक पूरा किया. सेंचुरी...