Sunday, September 25, 2022

IND vs AUS T20I: रोहित शर्मा ने द्रविड़ और कोहली को पछाड़ा... टीम इंडिया ने लगाई रिकॉर्ड की झड़ी, पाकिस्तान से भी आगे निकले

India won T20i series from Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हैदराबाद में खेले गए 3 टी20 की सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में हरा दिया. इसके साथ ही भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत ने 9 साल बाद घर में ऑस्ट्रेलिया से कोई टी20 सीरीज जीती है. आखिरी बार 9 साल पहले 2013 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराया था. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया है. कोहली 24078 रन के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जबकि द्रविड़ 24064 रन के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं. इस लिस्ट में सचिन 34357 इंटरनेशनल रन के साथ टॉप पर हैं.

No comments:

Post a Comment

Analysis: In High-Stakes Summit, Trump, Not Putin, Budges

Donald Trump wanted to go bold -- a high-pomp, high-stakes summit with Vladimir Putin to test whether the Russian leader would compromise on...