Monday, October 10, 2022

Syed Mushtaq Ali Trophy 2022: मंगलवार को होगा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आगाज, कब और कहां देखें मैच

मंगलवार 11 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. 26 दिन तक खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी टीमों को 5 अलग अलग ग्रुप में बांटा गया है. पृथ्वी शॉ, ईशांत शर्मा, मयंक अग्रवाल और नीतिश राणा जैसे धुरंधर खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे.

No comments:

Post a Comment

WWE Royal Rumble LIVE: No Eliminations So Far In Women's Rumble Match

WWE Royal Rumble 2025 LIVE: The WWE Royal Rumble 2025 pay per view event has kicked off at the Lucas Oil Stadium in Indianapolis with the w...