Friday, October 14, 2022

VIDEO: नाथन लियोन की भविष्यवाणी हुई सच, अगली ही गेंद पर हेल्स चारो खाने को गए चित्त

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में नाथन लियोन की एक भविष्यवाणी पूरी तरह से सच साबित हुई. उन्होंने गेंद फेंके जाने से पहले कहा, 'गेंद विकेट पर गिरने के बाद थोड़ी हरकत कर रही है. अगर गेंदबाज गेंद को थोड़ा दूर आकार देतें हैं, तो शायद उससे बाहरी किनारा लगते हुए सफलता मिल सकती है.' लियोन के इस कथन के अगली ही गेंद पर हेल्स कैच आउट हो गए.

No comments:

Post a Comment

मुंबई ने नई गेंद मंगाकर पलट दी बाजी, दिल्ली कैपिटल्स से कुछ यूं छीना मैच

MI vs DC Turning Point: दिल्ली कैपिटल्स की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीता हुआ मैच हार गई. एक समय लग रहा था कि वह आसानी से जीत जाएगी. लेकिन ...