Tuesday, November 15, 2022

आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले दो कप्तानों की छुट्टी; फ्रेंचाइजी ने बड़ी संख्या में खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज

IPL 2023 Retention: आईपीएल की टॉप टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने मंगलवार को दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के साथ अपना 11 साल से चला आ रहा संबंध समाप्त कर दिया, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग की मिनी ऑक्शन नीलामी से पहले स्टार बल्लेबाज केन विलियमसन को रिलीज कर दिया. कोच्चि में 23 दिसंबर को होने वाली ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का आखिरी दिन मंगलवार यानि 15 नवंबर था. दिन की शुरुआत मुंबई इंडियंस के वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के आईपीएल से संन्यास की घोषणा के साथ हुई. पांच बार के चैंपियन मुंबई ने उन्हें अपना बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है. इसके अलावा पंजाब किंग्स ने अपने पिछले सीजन के कप्तान मयंक अग्रवाल को, जबकि सनराइजर्स ने वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया... मुंबई इंडियंस ने पोलार्ड सहित कुल 13 खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी...

No comments:

Post a Comment

President Murmu Confers National Awards To 81 Teachers For Unique Methods

From creating palm leaf manuscripts for the class, setting up a neuropsychology lab, the unique teaching methods of 81 educators have bagged...