Sunday, November 13, 2022

T20 WC 2022 final: 'शाहीन की चोट, 20 रन की कमी...' बाबर आजम फाइनल में पाकिस्तान की हार पर और क्या बोले

T20 World Cup 2022 Final Highlights: टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से करारी शिकस्त देकर दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमा लिया. पाकिस्तान का शीर्ष क्रम इंग्लैंड की आक्रामक गेंदबाजी के आगे नहीं ठहर सका और रन बनाने के लिए तरस गया. पाकिस्तान की टीम ने किसी तरह आठ विकेट पर 137 रन पर बनाए. जवाब में इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य (England beats Pakistan by 5 wickets) हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को खिताबी जीत दिला दी. बाबर आजम ने मैच के बाद शाहीन की चोट और रन की कमी का जिक्र करते हुए हार के कारण तलाशे.

No comments:

Post a Comment

Putin Labels Russia's 1st Foreign Minister As "Foreign Agent", His Response

Russia has designated its first post-Soviet era foreign minister Andrei Kozyrev as a "foreign agent" over his views on President P...