Thursday, February 23, 2023

तब महेंद्र सिंह धोनी के साथ हुआ...अब हरमनप्रीत कौर बनीं शिकार, इतने बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा नहीं होना था

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप से ऑस्ट्रेलिया के हाथों सेमीफाइनल से हारकर बाहर होना पड़ा. इस मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार फिफ्टी जमाई और फिर वो दुभाग्यपूर्ण तरीके से आउट होकर वापसी जाने पर मजबूर हुई. हरमनप्रीत कौर जिस तरह के लय में नजर आ रही थी अगर वो मैदान पर रह जाती तो भारतीय टीम फाइनल में होती. हरमन और पूर्व भारतीय कप्तान के बीच कुछ एक जैसा हुआ जिसे देखने के बाद कोई भी यही कहेगी कि इतने बड़े खिलाड़ी के साथ ऐसा तो नहीं होना चाहिए था.

No comments:

Post a Comment

US Muslim-Majority City Renames Street After Bangladesh's Khaleda Zia

The first city in the United States with a Muslim-majority population has renamed one of its roads from Carpenter Street to Khaleda Zia Stre...