Monday, March 20, 2023

मुंबई को हराकर दिल्ली कैपिटल्स टॉप पर, 2 खिलाड़ियों ने दिखाया दम, नंबर-1 की रेस हुई दिलचस्प

Mumbai Indians Women vs Delhi Capitals Women WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को वुमेंस प्रीमियर लीग के 18वें मैच में 9 विकेट से हरा दिया. दिल्ली को 110 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ते हुए प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान हासिल कर लिया.

No comments:

Post a Comment

'All Causes Leading To Air India Crash Being Investigated': Minister

The civil aviation ministry said all probable causes leading to the Air India plane crash in Ahmedabad in June are being investigated and em...