Tuesday, April 11, 2023

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी... मुंबई ने खोला जीत का खाता... दिल्ली ने लगाया हार का 'चौका'

DC v MI: दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 19.4 ओवर में 172 रन बनाए. कप्तान डेविड वॉर्नर ने 51 रन की पारी खेली जबकि अक्षर पटेल ने 25 गेंदों पर 54 रन बनाए. मुंबई की ओर से पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडोर्फ ने 3-3 विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की आईपीएल 2023 में यह पहली जीत है. इससे पहले उसे शुरुआती दो मैचों में हार मिली थी. वही दिल्ली ने हार का चौका लगाया है. दिल्ली ने अभी तक खेले अपने चारों मैच गंवा दिए हैं.

No comments:

Post a Comment

BJP Leader Takes Ritual Sip Of Yamuna, Claims River On 'Road To Recovery'

Delhi BJP leader Anil Gupta on Thursday took a ritual sip (aachman) of the water from the Yamuna, claiming the river is on the road to recov...