Thursday, April 6, 2023

स्पिनर के चक्रव्यूह को भेदने में असफल रहे चैलेंजर्स, केकेआर ने आरसीबी को घर में दबोचा

केकेआर ने आरसीबी को 123 रन पर ढेर कर दिया. शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह की धमाकेदार पारी के दम पर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 204 रन बनाए. शार्दुल ने 20 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. केकेआर की टीम 1438 दिन बाद अपने घर में खेल रही थी. कोलकाता की मौजूदा आईपीएल में यह पहली जीत है जबकि आरसीबी की पहली हार है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में यह 32वां मैच था. कोलकाता की जीत की सख्या 18 पर पहुंच गई है.

No comments:

Post a Comment

Economy Gains Momentum Over GST Rate Cuts, Festive Demand: RBI Report

The Indian economy showed signs of a further pickup in momentum, despite continuing global headwinds.