Sunday, May 28, 2023

28 मई के IPL फाइनल के टिकट हो गए बेकार, रिजर्व डे के लिए क्या दोबारा खरीदना होगा टिकट? BCCI ने दिया अपडेट

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के फाइनल मैच का मजा उठाने पहुंचे तमाम फैंस को रविवार 28 मई को निराशा हाथ लगी. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का मजा बारिश की वजह से किरकिरा हो गया. टॉस नहीं कराया जा सका और इसे स्थगित कर रिजर्व डे पर कराने का फैसला लिया गया. अब सवाल यह है कि जिन्होंने 28 मई के टिकट खरीदा था क्या उनका टिकट रिजर्व डे पर भी मान्य होगा.

No comments:

Post a Comment

China-Made Rocket Used In Thailand Airstrikes On Cambodia: Official

Thailand's airstrikes on Monday targeted Cambodian military facilities housing long-range artillery after surveillance signalled that ro...