Friday, May 26, 2023

शुभमन गिल की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी, मुंबई का सपना टूटा, लगातार दूसरे साल फाइनल में पहुंचे टाइटंस

युवा ओपनर शुभमन गिल के तीसरे शतक के दम पर गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 233 रन बनाए. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन की पारी खेली. आईपीएल क्वालीफायर 2 में गुजरात की ओर से बनाया गया यह स्कोर प्लेऑफ का सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल 2023 फाइनल में गुजरात का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. गुजरात खिताब बचाओ अभियान के तहत टूर्नामेंट में उतरी है.

No comments:

Post a Comment

China Launches Pakistani Satellite Along With Two Of Its Own

China on Sunday launched a Pakistani remote sensing satellite along with two of its own onboard a single rocket, further deepening space coo...