Sunday, June 4, 2023

कौन हैं जोश हेजलवुड की जगह लेने वाले माइकल नेसर? 5 मैच में 19 विकेट...एक शतक भी, पुजारा को कर चुके परेशान

Who is Michael Neser: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच 7 जून से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) का फाइनल लंदन के केनिंगटन ओवल में खेला जाना है. इस महामुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया को बहुत बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी पुरानी चोट के चलते इस मैच से बाहर हो गए हैं और उनके रिप्लेसमेंट के रूप में माइकल नेसर को जगह मिली है. आखिर नेसर कौन हैं और भारत के लिए कितना बड़ा खतरा बन सकते हैं.

No comments:

Post a Comment

PM Modi Launches Rs 5,400 Crore Development Projects In Gujarat

Prime Minister Narendra Modi on Monday dedicated and laid the foundation stone for a slew of development projects collectively valued at ove...