Monday, June 26, 2023

कन ह तज नदमनर? भरत म हआ जनम नयजलड क लए घरल करकट खल अब नदरलड क लए बन हर

Who is Teja Nidamanuru: जिम्बाब्वे में खेले जा रहे वर्ल्ड कप क्वालिफायर में वेस्टइंडीज और नीदरलैंड के बीच हुए एक मुकाबले ने रोमांच की सारें हदें पार कर दीं. वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 374 रन बनाए. नीदरलैंड ने भी 9 विकेट के नुकसान 374 रन बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद नीदरलैंड ने सुपर ओवर में मैच जीत लिया. नीदरलैंड की जीत में तेजा निदामनुरु का अहम रोल रहा. उन्होंने 111 रन की पारी खेली थी. ये उनका दूसरा शतक है. तेजा का जन्म भारत में हुआ है. नीदरलैंड की तरफ से क्रिकेट खेलने से पहले वो न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट खेल चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Government May Gain Control Over Pataudi Family's Rs 15,000 Crore Property

The historical properties of the Pataudi family estimated to be worth Rs 15,000 crore and linked to the family of Bollywood actor Saif Ali K...