Friday, July 28, 2023

ओलंपिक में क्रिकेट की 128 साल बाद वापसी! वजह-1600 करोड़ रुपये, लेकिन सिर्फ 5 टीमों को मौका

Cricket In Olympics 2028: क्रिकेट के इतिहास की बात करें, तो एक बार इसे ओलंपिक में जगह मिल चुकी है. 1900 में एकमात्र बार क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल किया गया था. 128 साल बाद लॉस एंजिलिस ओलंपिक गेम्स से क्रिकेट की एक बार फिर वापसी हो सकती है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की ओर से इसे शॉर्टलिस्ट भी किया गया है.

No comments:

Post a Comment

China Launches Pakistani Satellite Along With Two Of Its Own

China on Sunday launched a Pakistani remote sensing satellite along with two of its own onboard a single rocket, further deepening space coo...