Wednesday, July 5, 2023

कय रहत शरम और वरट कहल क ट20 करयर खतम? चयनकरतओ क फसल स सफ 8 महन स नह मल टम म जगह

भारतीय क्रिकेट टीम की टी20 टीम अब धीरे धीरे पूरी तरह से नई होती जा रही है. टीम इंडिया के सानियर खिलाड़ियों को वर्क लोड या फिर उम्र की वजह से बाहर बिठाया जा रहा है. चयनकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा युवा को इस फॉर्मेट में मौका देने का फैसला किया है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम के इस बात को साफ तौर पर समझा जा सकता है. ऐसे में सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली का टी20 करियर खत्म माना जा रहा है.

No comments:

Post a Comment

"Inclined" To Keep ExxonMobil Out Of Venezuela After CEO's Response: Trump

US President Donald Trump has said that he is "inclined" to keep ExxonMobil out of Venezuela after its top executive described con...