Saturday, July 22, 2023

IND A vs PAK A Final: 5 प्लेयर्स भारत को दिलाएंगे ट्रॉफी! 1 धोनी पर पड़ा था भारी, अब चैंपियन बनने की बारी

Emerging Asia Cup Final: इमर्जिंग एशिया कप फाइनल में रोमांच का तीसरा डोज फैंस का इंतजार कर रहा है. यह हम नहीं कह रहे, बल्कि फाइनल में पहुंची दो टीमें इस बात की गवाही दे रही हैं. एक तरफ इंडिया ए ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त देकर फाइनल में एंट्री मारी है. वहीं, दूसरी तरफ कट्टर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान ए की टीम इंडिया ए (IND A vs PAK A) से मिला हार का घाव ट्रॉफी से भरने के विचार में है. लेकिन पाकिस्तान ए और ट्रॉफी के बीच इंडिया ए के 5 खिलाड़ी दीवार बनकर खड़े हुए हैं.

No comments:

Post a Comment

Couple, 1-Year-Old Son Killed As Truck Hits Bike In Rajasthan: Cops

A bike-born couple in their 30s and their one-year-old son were killed on the spot after a truck hit the motorbike on NH-52 in Bundi distric...