Monday, July 3, 2023

World Cup Qualifier: भपल क लडक क जलव दसर दश क लए ठक शतक भई न भ जत ह वरलड कप

World Cup Qualifier के सुपर-6 राउंड के एक अहम मैच में नीदरलैंड ने ओमान को हरा दिया. इस मुकाबले में ओमान के लिए अयान खान ने शतक ठोका. ये उनका पहला वनडे शतक है. लेकिन, अयान के शतक के बावजूद ओमान की टीम हार गई. ओमान का भारत से गहरा नाता है. वो भोपाल में पैदा हुए हैं और मध्य प्रदेश की तरफ से घरेलू क्रिकेट भी खेला है. लेकिन, ज्यादा मौके नहीं मिले तो ओमान चले गए थे और अब वर्ल्ड कप क्वालिफायर में शतक जड़ा.

No comments:

Post a Comment

रिजवान को निकालकर पुराने घोड़े पर लगाया दाव, कौन है PAK का नया ODI कप्तान

Pakistan Cricket Team को एक और नया कप्तान मिल चुका है. मोहम्मद रिजवान को हटाकर शाहीन शाह अफरीदी को वनडे टीम की कमान सौंपी गई है.