Thursday, August 31, 2023

रिंकू सिंह ने फिर बरसाए छक्के, सुपर ओवर में 3 लगातार सिक्सर मार दिलाई जीत, हार के जबड़े से छीनी जीत

मेरठ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए माधव कौशिक की दमदार अर्शशतकीय पारी की बदौलत 4 विकेट पर 181 रन का स्कोर खड़ा किया. माधव ने 52 गेंद पर 87 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 4 छक्के मारे. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाजी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. लक्ष्य का पीछा करने उतरे काशी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन का ही स्कोर किया और मुकाबला सुपर ओवर में जा पहुंचा.

No comments:

Post a Comment

5-Year-Old Denied School Bus Ride Over Unpaid Fees In Kerala

A five-year-old boy was allegedly not allowed to board his school bus a couple of days ago over non-payment of bus fees in this district, po...