Friday, August 11, 2023

टेस्ट टीम से हुई छुट्टी तो खूंखार हुआ बैटर, वनडे में ले रहा बदला, 4 नंबर पर जड़ा शतक, टीम को जीत दिलाकर लौटा

Cheteshwar Pujara Century : वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट की सीरीज के लिए भारतीय टीम में नहीं चुने जाने की कसक चेतेश्वर पुजारा इंग्लैंड में निकाल रहे. पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप में तीन मैच में दूसरा शतक ठोक दिया. ससेक्स की तरफ से खेल रहे पुजारा ने समरसेट के खिलाफ नाबाद 117 रन की पारी खेल टीम को जीत दिलाई. ये तीन हार के बाद ससेक्स की पहली जीत है. इस शतक के साथ पुजारा टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए.

No comments:

Post a Comment

"Delimitation Separate From Population Management": Chandrababu Naidu

Andhra Pradesh Chief Minister N Chandrababu Naidu on Wednesday sought to dispel confusion around delimitation, asserting that it is a separa...