Saturday, August 26, 2023

Asia Cup में कौन है पाकिस्तान का काल? 7 मैच में दिखा दिए तारे, विराट कोहली से 4 कदम आगे

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच की राइवलरी जगजाहिर है. दुनिया के हर कोने से फैंस इन दोनों टीमों के बीच मुकाबले को देखने के लिए उतावले रहते हैं. वहीं, दोनों टीमों के फैंस अपनी-अपनी टीम की जीत हर हाल में चाहते हैं. एशिया कप (Asia Cup 2023) में 2 सितंबर को एक बार फिर श्रीलंका में वो शोर सुनने को मिलेगा जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में मेलबर्न में सुनाई दी थी. दोनों टीमें इस महामुकाबले से पहले पूरी तरह से तैयार नजर आ रही हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के आंकड़े पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली से भी खतरनाक हैं.

No comments:

Post a Comment

"Night Of Horror": Nurse Who Saved 20 Pregnant Women During 26/11 Attacks

The extradition of 26/11 plotter Tahawwur Rana has ripped the band-aid off the wounds of many who lived through the three-day mayhem in Mumb...