Sunday, August 20, 2023

हार्दिक पंड्या पर अहम फैसला! चयनकर्ता बैठक में उठा सकते हैं कड़ा कदम, एशिया कप से पहले लगेगा झटका?

भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर पर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में कैसी टीम लेकर उतरेगी इसको लेकर अब तक मंथन जारी है. टीम इंडिया चोटिल खिलाड़ी की वजह से परेशान थी जो अब दूर होती नजर आ रही है. अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी कर ली है और केएल राहुल के साथ श्रेयस अय्यर भी अपनी फिटनेस हासिल कर एशिया कप में उतर सकते हैं. इस बात खबर यह है कि वेस्टइंडीज में हार के बाद अब हार्दिक पंड्या की उप कप्तानी खतरे में पड़ गई है.

No comments:

Post a Comment

Why Trump's Claims About Americans Splitting The Atom Angers New Zealanders

Imagine a newly-elected president of a country claiming the legacy of someone as foundational as Thomas Edison. That's the kind of appro...