Tuesday, October 17, 2023

युवराज का रिकॉर्ड 21 दिन में 2 बार टूटा, 2 बल्लेबाजों ने मिलकर जड़े 16 छक्के

Yuvraj Singh Record Broken Twice In 21 days: युवराज सिंह ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार पारी खेली थी. उन्होंने एक ओवर में 6 छक्के ही नहीं मारे थे, बल्कि 12 गेंद पर अर्धशतक भी जड़ा था. यह रिकॉर्ड 16 साल तक कायम रहा. लेकिन अब 21 दिन में 2 बैटर्स ने युवी के रिकॉर्ड को पार कर लिया है.

No comments:

Post a Comment

मां-बाप टीचर, ऑक्शन में नहीं बिके तो 2 दिन तक उदास रहे, प्रियांश आर्य की कहानी

Punjab Kings के लिए अपने आईपीएल डेब्यू में 47 रन की तेज पारी खेलने वाले प्रियांश ने पांच बार की चैंपियन सीएसके के खिलाफ बीती रात नौ छक्के और...