Saturday, June 8, 2024

12 रन पर गिर गए थे 4 विकेट, फिर बल्लेबाज ने 'अंगद' की तरह जमाए पैर, दिलाई जीत

साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीकर नीदरलैंड्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. नीदरलैंड्स ने 9 विकेट पर 103 रन बनाए. उसकी ओर से साईब्रेंड ईगलब्रेंट ने 40 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से बार्टमैन ने 4 विकेट चटकाए जबकि यानेसन और नोर्किया के खाते में 2-2 विकेट आए. साउथ अफ्रीका के एक समय 12 रन पर 4 विकेट गिर गए थे. इसके बाद डेविड मिलर और स्टब्स ने मिलकर पारी को संभाला और साउथ अफ्रीका को लगातार दूसरी जीत दिलाई. मिलर 59 रन बनाकर नाबाद लौटे.

No comments:

Post a Comment

Why Trump's Claims About Americans Splitting The Atom Angers New Zealanders

Imagine a newly-elected president of a country claiming the legacy of someone as foundational as Thomas Edison. That's the kind of appro...