Monday, September 9, 2024

टैक्स भरने में ही नहीं, कमाई में भी अव्वल हैं कोहली, अरबों में है नेटवर्थ

Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली इनदिनों सुर्खियों में हैं. किंग कोहली वित्त वर्ष 2024 के लिए सबसे ज्यादा टैक्स पेमेंट करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है. कोहली इस समय अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई की ओर से पहले टेस्ट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में विराट की वापसी हुई है. कोहली की कमाई में लगातार बंपर इजाफा हो रहा है. वह मोटी कमाई क्रिकेट और विज्ञापन से करते हैं. विराट नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के सौ शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ने की ओर अग्रसर हैं.

No comments:

Post a Comment

OTT Not Capable Of Changing Bollywood "Forever": Rakesh Roshan

OTT platforms are not capable of changing Bollywood "forever", celebrated actor-cum-director Rakesh Roshan has said, indicating th...