Sunday, October 27, 2024

अफगानिस्तान के युवा 'लड़ाकों' ने रचा इतिहास, फाइनल में श्रीलंका को दी मात

Emerging Asia Cup: अफगानिस्तान ने श्रीलंका को हराकर इमर्जिंग टीम एशिया कप खिताब जीत लिया है. अफगान की युवा टीम ने फाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से हराया. अफगानिस्तान की यह पहली खिताबी जीत है. उसने सेमीफाइनल में इंडिया ए टीम को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था जबकि श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई थी.

No comments:

Post a Comment

Maharashtra, Microsoft Build 'MahaCrimeOS AI' To Fight Cybercrime

The Maharashtra government and Microsoft have joined hands to support victims of cybercrime and financial fraud with the development of the ...