Saturday, December 28, 2024

बुमराह का चला जादू... डेब्यूटेंट कोंस्टास को सस्ते में किया आउट

IND vs AUS 4th Test Day 4 LIVE SCORE: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चौथे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 369 रन बनाए. नीतीश कुमार रेड्डी 114 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. चौथे दिन रविवार सुबह 21 गेंदों के भीतर ऑस्ट्रेलिया ने भारत का आखिरी विकेट आउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में बनाए गए 474 रन के जवाब में भारतीय टीम 105 रन पीछे रह गई. चौथे दिन का खेल आधे घंटे पहले शुरू हो गया. ऑस्ट्रेलिया में किसी विदेशी टीम के बल्लेबाज का 8वें या इससे निचले क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए यह दूसरा सर्वोच्च स्कोर है. इससे पहले इंग्लैंड के विकेटकीपर मैट प्रायर ने 2011 में सिडनी में 118 रन की पारी खेली थी. जबकि नीतीश 114 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए . ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है.

No comments:

Post a Comment

Indian Student, 30, Killed In UK Stabbing

A 30-year-old man, identified locally as an Indian student, was stabbed during a street attack in central England and later died of the seri...