Sunday, January 5, 2025

आईसीसी की सिडनी पिच पर टेढ़ी नजर, 8 सेशन में खत्म हुआ मैच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स ने सिडनी की पिच को लेकर गंभीर सवाल उठाए है. सुनील गावस्कर ने कहा कि भारत में टर्निंग ट्रैक को लेकर हल्ला होता है पर हम सब सिडनी की पिच को लेकर कोई बात क्यों नहीं कर रहे वही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर जस्टिन लैंगर ने कहा कि उन्होनें पिच पर इतनी घास कभी नहीं देखी. पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने आईसीसी को इस तरह कि पिच को खतरनाक करार करने को कहा है .

No comments:

Post a Comment

'Air Battle' In Bihar: Record 450-Plus Flights Ferried Leaders For Campaign

The sound of helicopters taking off from Patna airport has highlighted the election atmosphere across Bihar. This wasn't just part of a ...