Sunday, February 16, 2025

शुभमन या बाबर... 50 वनडे बाद किसने बनाए सबसे ज्यादा रन, गिल बनेंगे नंबर वन

शुभमन गिल (Shubman Gill) इस समय शानदार फॉर्म में हैं. टीम इंडिया के वनडे टीम के उप कप्तान गिल ने हाल में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में सबसे तेज 2500 रन पूरे किए थे. उन्होंने इस दौरान वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था. गिल चैपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए दुबई पहुंच चुके हैं. चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से हो रहा है. इसका मेजबान पाकिस्तान है लेकिन भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. आईसीसी के इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से गिल पर सबकी निगाहें होंगी वहीं पाकिस्तानी फैंस की नजर बाबर आजम (Babar Azam) पर रहेगी. 50 वनडे मे बाद कौन किसपर भारी रहा है. आंकड़ों में समझिए.

No comments:

Post a Comment

Top Court Slams "Trend" That 'No Justice In Courts If Politicians Involved'

Observing high court judges were "in no way inferior" to the ones in the top court, the Supreme Court on Monday directed a litigan...