
By BY CAITLIN KELLY from NYT At Home
आईपीएल 2020 (IPL 2020) लंबे इंतजार के बाद शुरू हुआ तो रोमांच भी ब्याज सहित लाया. अब टूर्नामेंट में सिर्फ 8 मैच बाकी हैं. लेकिन सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में जगह बना सकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स रेस से बाहर है. अब 6 टीमों के बीच 3 स्थान के लिए मुकाबला है. अगले 4 मैच इन 6 टीमों का भविष्य तय कर देंगे.
IPL playoff Scenarios: 6 टीमें अब भी 3 जगहों के लिए लड़ाई लड़ रही है. जबकि आईपीएल में लीग स्टेज में सिर्फ 4 मैच और रह गए हैं.
शारजाह के मैदान पर सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (SRH vs RCB) को 5 विकेट से हराया, 121 रनों का लक्ष्य महज 14.1 ओवर में किया हासिल.





IPL 2020: क्रिस गेल (Chris Gayle) ने महज 63 गेंदों पर 99 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 8 छक्के लगाए.








रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 11 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से मैच जिताया
चेन्नई सुपरकिंग्स बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स (CSK vs KKR) मुकाबले केे परिणाम ने आईपीएल (IPL 2020) की 5 टीमों को खुश होने का मौका दिया. इनमें चेन्नई के अलावा मुंबई इंडियंस, किंग्स इलेवन पंजाब, सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें शामिल हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज नीतीश राणा (Nitish Rana) ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ 87 रनों की पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया
आईपीएल 2020 में प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के रूप में मैचविनर मिल गया है. 23 साल के गायकवाड़ ने केकेआर (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ 72 रन बनाकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.





A week after a software engineer was found dead in her rented house in Bengaluru, investigators have revealed she was killed by an 18-year-o...