Tuesday, July 31, 2018

VIDEO: 'भगवान' को 'हराने' वाला गेंदबाज!

इंग्लैंड के सफलतम और दुनिया के सबसे गजब स्विंग गेंदबाज जेम्स एंडरसन 36 साल के हो गए हैं. एंडरसन का जन्म 30 जुलाई, 1982 को इंग्लैंड के लैंकशायर में हुआ था. एंडरसन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले इकलौते इंग्लिश गेंदबाज हैं. उन्होंने अब तक के अपने टेस्ट करियर में 138 मैचों की 257 पारियों में 2.90 की इकॉनमी और 27.23 की औसत से कुल 540 विकेट चटकाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट है. आइए एंडरसन के जन्मदिन पर इस वीडियो में जानते हैं उनके बारे में कुछ दिलचस्प बातें

No comments:

Post a Comment

How is 'Bharat Mata' Religious Symbol? High Court To Kerala University Registrar

The High Court here on Friday asked the Kerala University Registrar, who was suspended recently, how 'Bharat Mata' can be a religiou...