Saturday, March 2, 2019

क्‍या IPL में रोहित-धोनी की कोई बराबरी कर पाएगा?

आईपीएल 2019 का आगाज होने में अब बस कुछ दिन का समय बचा है. हालांकि लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीसीसीआई ने शुरुआती दो हफ्ते का कार्यक्रम जारी किया है. लेकिन हम आपको यहां 2008 से अब तक हुए चैंपियंस से रूबरू करा रहे हैं. इस लीग का पहला खिताब राजस्‍थान रॉयल्‍स ने जीता था. अब तक 11 टूर्नामेंट खेले गए हैं. जबकि रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने सर्वाधिक तीन-तीन बार खिताब जीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार बाजी मारी है तो राजस्‍थान के अलावा डेक्‍कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक-एक बार खिताब जीता है.

No comments:

Post a Comment

Top Court Is For Upholding Personal Liberty, Rights: Justice Ujjal Bhuyan

Supreme Court judge Justice Ujjal Bhuyan has said that the top court is not established to justify executive action denying liberty and viol...