Saturday, October 30, 2021

सिद्धार्थ के लिए गाया शहनाज का गाना सुन इमोशनल हुए अफगान क्रिकेटर राशिद खान, सना के लिए मांगी दुआएं

सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) के लिए गाया शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का गाना 'तू यहीं है (Tu Yaheen Hai)' खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस सिडनाज को याद करके इमोशनल हो रहे हैं और इस कड़ी में अब अफगानिस्तान के क्रिकेटर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम भी जुड़ गया है. राशिद खान ने भी सिद्धार्थ के लिए गाए शहनाज गिल के गाने पर प्रतिक्रिया दी है और शहनाज के लिए प्रार्थना की है. राशिद खान सोशल मीडिया पर शहनाज गिल को फॉलो करते हैं और उन्होंने 'तू यहीं है...' सुनने के बाद शहनाज गिल के लिए ताकत और खुशी की प्रार्थना की है.

No comments:

Post a Comment

Bengaluru Techie, Found Dead A Week Ago, Was Killed By A Teen

A week after a software engineer was found dead in her rented house in Bengaluru, investigators have revealed she was killed by an 18-year-o...