Saturday, January 1, 2022

IND vs SA: सेंचुरियन के बाद जोहानिसबर्ग की बारी, टीम इंडिया ने शरू की जीत की 'विराट' तैयारी

IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. टीम इंडिय़ा ने सेंचुरियन टेस्ट जीतकर 3 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली है. अब उसकी नजर सीरीज जीतने पर है. इसलिए नए साल का जश्न मनाने के बजाए टीम इंडिया ने शनिवार को जोहानिसबर्ग में जमकर पसीना बहाया. कोच राहुल द्रविड़ ने नेट्स पर कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा के साथ काफी वक्त बिताया.

No comments:

Post a Comment

"Inclined" To Keep ExxonMobil Out Of Venezuela After CEO's Response: Trump

US President Donald Trump has said that he is "inclined" to keep ExxonMobil out of Venezuela after its top executive described con...