Thursday, May 26, 2022

Velocity vs Trailblazers Match Report: किरण नवगिरे ने जड़ा सबसे तेज पचासा, वेलोसिटी हारकर भी फाइनल में

Velocity vs Trailblazers Match Report: ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 190 रन बनाए. ओपनर एस मेघना ने 47 गेंदों पर 73 रन की पारी खेली जबकि जेमिमा रोड्रिग्स ने 44 गेंदों पर 66 रन का योगदान दिया. मेघना ने अपनी अर्धशतकीय पारी में सात चौके और चार छक्के जड़े जबकि जेमिमा ने सात चौके और एक छक्का जड़ा. वेलोसिटी की ओर से सिमरन बहादुर ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए.

No comments:

Post a Comment

How is 'Bharat Mata' Religious Symbol? High Court To Kerala University Registrar

The High Court here on Friday asked the Kerala University Registrar, who was suspended recently, how 'Bharat Mata' can be a religiou...