Wednesday, April 12, 2023

कैप्टन धोनी के 200वें मैच की पार्टी की खराब, अश्विन-चहल ने बिगाड़ी चेन्नई की चाल, राजस्थान की तीसरी जीत

इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच एक बेहत रोमांचक मुकाबला खेला गया. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 200वें मैच में राजस्थान ने जोस बटलर की फिफ्टी के दम पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 172 रन ही बना पाई और कप्तान का यादगार मैच पर जीत नहीं दर्ज कर पाई.

No comments:

Post a Comment

'Netaji's Assertive Diplomacy More Relevant Than Ever': Defence Chief Anil Chauhan

Chief of Defence Staff General Anil Chauhan on Friday said that Netaji Subhas Chandra Bose's approach of assertive diplomacy and strateg...