Thursday, April 20, 2023

डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहला मैच खेलने उतरे ओपनर जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया. केकेआर के सिर्फ 3 बैटर दहाई का आंकड़ा छू सके. आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेली वही मनदीप सिंह ने 12 रन बनाए. दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव औ एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट चटकाए. डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की.

No comments:

Post a Comment

Dalai Lama To Meet Senior Buddhist Monks Before Reincarnation Statement

The Dalai Lama will meet 11 senior Buddhist monks on Wednesday morning before delivering a written statement that will "most probably...