Thursday, April 20, 2023

डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी, दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार 5 हार के बाद चखा जीत का स्वाद

कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 127 रन बनाए. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पहला मैच खेलने उतरे ओपनर जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. उन्होंने 39 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्का लगाया. केकेआर के सिर्फ 3 बैटर दहाई का आंकड़ा छू सके. आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेली वही मनदीप सिंह ने 12 रन बनाए. दिल्ली की ओर से इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव औ एनरिक नॉर्किया ने 2-2 विकेट चटकाए. डेविड वॉर्नर की कप्तानी पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार जीत दर्ज की.

No comments:

Post a Comment

Probe Agency ED Attaches Fresh Rs 20 Crore Assets In Karnataka MUDA Case

The Enforcement Directorate on Thursday said it has attached fresh assets worth more than Rs 20 crore as part of its probe into the MUDA-lin...